Nidhi Jha In Aagnisakshi
निधि झा की ‘अग्निसाक्षी’ बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ व ‘जिद््दी’ के जरिये भोजपुरी सिनेप्रेमियों का…
निधि झा की ‘अग्निसाक्षी’
बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ व ‘जिद््दी’ के जरिये भोजपुरी सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर चुकी भोजपुरी सिनेजगत की सबसे क्यूट अदाकारा निधि झा इन दिनों मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में ‘अग्निसाक्षी’ की शुटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में इनकी किरदार की बात करें तो निधि अपनी अब तक की सभी फिल्मों से अलग किरदार को जीवंत कर रही हैं। बताते चलें कि निधि किसी भी किरदार में खुद को ऐसे समाहित कर लेती हैं कि फिल्म देखते वक्त दर्शकों को वास्तविका का अनुभव होता है। इस फिल्म में निधि झा के साथ भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता प्रदीप आर0 पाण्डेय ‘चिन्टू’ की मुख्य भूमिका है।
निर्माता महेश उपाध्याय के इस फिल्म में निर्देशन की बागडोर को संभाला है निर्देशक प्रवीन ने। जबकि नकारात्मक भूमिका में सुशील सिंह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग युद्धस्तर पर अयोध्या में हो रही है। विदित हो कि निधि झा ने हाल में ‘मोहब्बत-जिन्दाबाद’ की शूटिंग पूरी की है। इनकी अतिशीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्म में ‘ट्रक ड्राईवर 2’ है। इस फिल्म में भी इनके अपोजिट प्रदीप आर पाण्डेय ‘चिन्टू’ है। हाल ही में ‘अग्निसाक्षी’ के सेट पर निधि झा को सरप्राईज बर्थडे पार्टी देकर पूरी फिल्म यूनिट ने इनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था।