IAWA – Organised Felicitation and Crowning Ceremony IAWA INDIA PEAGENTS

Daljeet Kaur Mrs Universe , CEO of IAWA INDIA PAGEANTS organised a Felicitation and Crowning…

Daljeet Kaur Mrs Universe , CEO of IAWA INDIA PAGEANTS organised a Felicitation and Crowning ceremony with press and dignitaries of the Bollywood industry on 18th march on Gudi Padwa day to boost the  confidence of the  winners of “IAWA INDIA 2017” Palak Ravesia and Asha Kon..they are  representing India on International platform. Daljeet Kaur CEO of IAWA INDIA PAGEANTS and the dignitaries and media  wished them good luck.

The contestant who followed the footstep of IAWA NGO for women empowerment and domestic were declared Ambassoders  of IAWA  as token of respect.

The guest of honour were Shubh Malhotra fashionist, Arvinder Singh singer, Roopesh Rai Sikand Director, Shashi Tiwari social activist and The Bombay Trio team Amar Singh, Krish Pillai, Bhushir Khanna, Samiksha Shrivastava and Jyoti Khanna were present.

Press meet for 2018 Iawa Mr Miss Mrs India is announced. Auditions in 50 cities  of India will be conducted from May 2018 to empower women  Save the girl child  and to fight against Domestic Violence.

https://youtu.be/uGLDLTlBMdY

“आईवा” का फेलिसिटेशन एवं क्राउन समारोह सम्पन्न।

प्रसिद्ध एन जी ओ “आईवा” का फेलिसिटेशन एवं क्राउन समारोह धूमधाम से गुड़ी पड़वा मतलब नवरात्र के प्रथम दिन सम्पन्न हुआ। मिसेस यूनीवर्स दलजीत कौर जो “आईवा इंडिया पीजेंट” की सी इ ओ भी हैं, १८ मार्च २०१८, को पलक रावेसिया और आशा कोन जो “आईवा इंडिया २०१७” की विजेता हैं, एवं इंटरनॅशनल प्लेटफार्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, इनकी ताजपोशी कर उनके उत्साह को बढ़ाया। इस अवसर पर प्रेस और बॉलीवुड के कई गणमान्य हस्तियाँ मौजूद थी। उन्होंने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।

“आईवा इंडिया पिजेन्ट” के प्रतियोगियों में से विजेता का चुनाव करने वाले अम्बेसडर लोगो को आईवा ने सम्मानित किया, वे हैं १) फशियोनिस्ट शुभ मल्होत्रा, २) गायक अरविंदर सिंह, ३) निर्देशक रूपेश राय सिकंद, ४) सामाजिक एक्टिविस्ट शशी तिवारी एवं ५) दी बॉम्बे ट्रीओ टीम के अमर सिंह, कृष पिल्लई, भूषिर खन्ना, समीक्षा श्रीवास्तव और ज्योति खन्ना।

प्रेस मीटिंग में बताया गया कि “आईवा मिस्टर, मिस, मिसेस इंडिया २०१८” का समारोह जल्द होगा, लगभग ५० शहरों में ऑडिशन के बाद, जिसकी शुरुआत मई २०१८ से होगी। इसके बारे में जल्द ही घोषणा होगी। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, गर्ल चाइल्ड की सुरक्षा एवं घरेलू हिंसा के बारे में लोगो को जागरूक करेगा।