”शिवरक्षक” का नवरंग सिनेमा में भव्य प्रीमियर शो किया गया
निर्माता रामाशंकर प्रजापति और अभिनेता निसार खान की फिल्म शिवरक्षक का आज प्रीमियर शो मुम्बई…
निर्माता रामाशंकर प्रजापति और अभिनेता निसार खान की फिल्म शिवरक्षक का आज प्रीमियर शो मुम्बई के नवरंग सिनेमा में किया गया । फिल्म १८ मार्च से ही मुम्बई और आसपास के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है । इसके पहले फिल्म ”शिवरक्षक” ने बिहार में सफ़लता का परचम लहराया है और अब मुम्बई में भी फिल्म से कुछ ऐसी ही उम्मीद है । इस फिल्म में अभिनेता निसार खान के काम की भी बहुत तारीफ़ हुई है । फिल्म शिवरक्षक में अभिनेता निसार खान के साथ भोजपुरी की सबसे जानदार अभिनेत्री रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन दिनेश यादव ने किया है वहीँ फिल्म में संगीत अविनाश झा घुंघरू का है ।
फिल्म शिवरक्षक में अभिनेता निसार खान और रानी चटर्जी के काम को लेकर काफी सतर्क दिखे और आज उसी का परिणाम है की फिल्म ने बिहार में धूम मचाने के बाद अब मुम्बई में भी सफ़लता के परचम लहराने की तैयारी में है । इस फिल्म में निसार खान , रानी चटर्जी ,आनर गुप्ता ,सीमा सिंह ,संजय पाण्डेय,अयाज़ खान,कारन पाण्डेय ,अनूप अरोरा,रश्मि शर्मा आदी और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला है ! इस ओसर पैर राज चौहान ,देव पाण्डेय ,विजय यादव ,सचिदानंद झा,राकेश सिंह ,रबी बिशनपूरी लोगो ने सुबकामना दी !