शरमन जोशी ने मुकुल कुमार की लिखी पुस्तक ऐज़ बॉय बिकम मेन मुंबई के क्रॉसवर्ड में रिलीज़ की।
मुकुल कुमार जो इंडियन रेलवे के सीनियर अफसर हैं ,इन्होने अपनी किताब लिखी है ऐज़…
मुकुल कुमार जो इंडियन रेलवे के सीनियर अफसर हैं ,इन्होने अपनी किताब लिखी है ऐज़ बॉय बिकम मेन जिसे रिलीज़ करने शरमन जोशी आये। इस इवेंट में ब्राईट के योगेश लखानी और रेलवे के सत्य प्रकाश भी आये। बाद में मुकुल कुमार ने मीडिया और मेहमानों को बुक की कहानी के बारे में बताया। इस बुक को रूपा पब्लिकेशन्स ने मार्केट में लाया है।