भरत गणेशपुरे,सुहास पालशिकर ,निर्माता लेखक देवेन्द्र कपडनिस ,निर्देशक तानाजी घाडगे और संजय कुलकर्णी मराठी फिल्म बरड के स्पेशल शो के लिए अक्लूज और सांगली आये।
निर्माता देवेन्द्र कपडनिस और प्रमोद गोरे ने अथर्वा मूवीज़ की मराठी फिल्म बरड महाराष्ट्र में…
निर्माता देवेन्द्र कपडनिस और प्रमोद गोरे ने अथर्वा मूवीज़ की मराठी फिल्म बरड महाराष्ट्र में रिलीज़ की है जिसका स्पेशल शो अक्लूज और सांगली में रखा जहाँ फिल्म के कलाकार और मेहमानों को आमंत्रित किया गया। सुनील फडतरे जिन्होंने कट्यार कलिजत घुसली फिल्म बनाई है ,इन्होने सांगली का शो कराया और अक्लूज में प्रकाश बापू पाटिल और श्रीलेखा पाटिल को आमंत्रित किया गया। शो के पहले सभी कलाकार और मेहमान को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। फिल्म अच्छा बिज़नेस कर रही है।