बॉलीवुड एक्टर अली खान के सुपुत्री की सगाई में पहुंचे फिल्मी सितारे
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अली खान की सुपुत्री आशना अली खान की सगाई में फिल्म…
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अली खान की सुपुत्री आशना अली खान की सगाई में फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों ने शिरक़त करके नवदम्पति को शुभाशीष दिया । मुम्बई में आयोजित सगाई समारोह में फिल्म जगत से अभिनेता अली खान के दोस्त जैकी श्रॉफ ,रजा मुराद ,मुस्ताक खान ,साहिला चढ़ा,सलमा आगा ,रमेश गोयल ,राज चौहान ,संजय भूषण पटियाला संग पारिवारिक सदस्य सन्नी खान ,इब्राही शेख ,प्रिया सिंह राजपूत ,शूरा अली खान ,आशना अली खान ने समारोह की शोभा बढ़ाई ।