एक नपुंशक की संघर्ष यात्रा है-ब्रीड ‘

एस.बी.एंटरटेनमेंट कृत निर्माता -निर्देशक बॉबी कुमार की हिंदी फिल्म ‘ब्रीड’ एक नपुंशक की कहानी है.एक…

एस.बी.एंटरटेनमेंट कृत निर्माता -निर्देशक बॉबी कुमार की हिंदी फिल्म ‘ब्रीड’ एक नपुंशक की कहानी है.एक नामर्द जिसे हिजड़ा कहकर समाज ताना देता रहता ,उसके निजी जीवन में क्या-क्या खालीपन रहता है ,इसका किसी को अहशास नहीं होता .अभिनेता निर्माता निर्देशक बॉबी कुमार ने इस विषय बड़ी संजीदगी के साथ उठाया है.उनकी निजी जीवन में ये तथाकथिक छक्के कितने अच्छे कितने बुरे होते ,इसका मार्मिक और मनोवैज्ञानिक चित्रण कर रहे है .मढ़ मनीषा बंग्लो में फिल्म की शूटिंग एक गानो के शाथ  सुभारम्भ हो गया है  जिसका मसहूर सिंगर ज़ावेद अली के स्वर में रिकॉड किया गया है।जिसका शिर्षक है ,”आज मैं नाचूंगी ,आज मैं गाऊंगी”इस गाने को कोरियोग्राफ की है हाविबा रहमान जी फिल्म के मुख्य किरदार है-बॉबी कुमार,अजय सिवल ,आकाश दास,गुंजन ,प्रियंका ,गौरव मिश्रा,विकास रूमान ,प्रसाद और पुष्कर राज ,संगीत आनंद मिश्र का है.

breed