आखिर क्यों पहुची आँचल सोनी ”सिद्धिविनायक” मंदिर ?

जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ” बाप रे बाप ” की अभिनेत्री ,निर्मात्री आँचल…

जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ” बाप रे बाप ” की अभिनेत्री ,निर्मात्री आँचल सोनी अपनी इस फिल्म की सफलता के लिए मुम्बई के दादर स्थित ”सिद्धिविनायक” मंदिर में अपने परिवार और फिल्म के कलाकारों के साथ दर्शन करने पहुची . आँचल का मानना है की ”भगवान श्री गणेश जी ” के आशीर्वाद से उन्होंने फिल्म पूरी कर ली है और अब बस वे इस फिल्म को जल्द रिलीज करने वाली है. इस फिल्म की सफलता के लिए आँचल गजानन के दरबार में माथा टेकने पहुची और बाप्पा का आशीर्वाद लिया .

m_anchal-soni

फ़िल्म में गौरव झा, आँचल सोनी, ऋतु पाण्डेय, ग्लोरी महन्ता, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह, करन पाण्डेय, अरुण सिंह और उमेश सिंह मुख्य भूमिका में है फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव द्वारा दिया गया है और गीत राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए है .भोजपुरी फ़िल्म बाप रे बाप के गाने जाने माने सुरीले गायको ने गाया है जिनमे मोहन राठौर, अलोक कुमार, गौरव झा, खुशबू जैन, ममता राउत, अलका झा शामिल है.हॉरर और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन से बनी इस फ़िल्म का निर्देशन जी. जे रॉक्स द्वारा किया गया है जिन्होंने भोजपुरी में पहली बार हॉरर और कॉमेडी का तड़का एक साथ लगाया है जो दर्शको को बेहद पसंद आएगी .