अनुष्का फिल्म्स की प्रथम प्रस्तुति “एक्शन राजा”

अनुष्का फिल्म्स इंटरप्राइजेज कृत निर्माता कमल किशोर साहू की फ़िल्म “एक्शन राजा” का संगीतमय मूहर्त्त हाल ही…

अनुष्का फिल्म्स इंटरप्राइजेज कृत निर्माता कमल किशोर साहू की फ़िल्म “एक्शन राजा” का संगीतमय मूहर्त्त हाल ही में ज़िप जैप स्टूडियो, चार बंगला, मुम्बई में इंदु सोनाली द्वारा गाये एक आईटम सॉन्ग  से हुआ। आज़ाद सिंह के लिखे इस गीत को स्वरबद्ध किया है छोटे बाबा ने। इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म के लेखक-निर्देशक हैं  संजय श्रीवास्तव। इस फ़िल्म में कुल नौ गाने होंगे,  इस फ़िल्म में विराज भट्ट एक्शन राजा के रूप में दिखाई देंगे। बाकी शेष कलाकारों की चैन जारी है।अप्रैल के दूसरे सप्ताह में फ़िल्म फ्लोर पे जायेगी।

action Raja

फ़िल्म की शूटिंग जौनपुर, मिर्ज़ापुर, वाराणासी और इलाहाबाद में होगी। शूटिंग लगभग डेढ़ माह तक चलेगी। लेखक-निर्देशक संजय श्रीवास्तव के अनुसार, यह फ़िल्म समाज में व्याप्त बुराई और अनाचार के खिलाफ एक बुलंद आवाज उठाती है। यह एक अर्थपूर्ण मगर मसाला फ़िल्म होगी, जिसे हर वर्ग का दर्शक पसंद करेगा। फ़िल्म दुर्गापूजा तक प्रदर्शित होगा।