शुभम तिवारी की ‘प्रशासन ‘ ने यूपी में मचाया धमाल 

इस सप्ताह यूपी और दिल्ली में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘प्रशासन’ को दर्शको द्वारा काफी पसंद…

इस सप्ताह यूपी और दिल्ली में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘प्रशासन’ को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है .कई सुपरहिट फिल्मे भोजपुरी इंडस्ट्री को देने वाले अभिनेता शुभम तिवारी की इस फिल्म के साथ और भी कई फिल्मे प्रदर्शित की गयी है लेकिन ‘प्रशासन’ को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है .निर्देशक पराग पाटिल द्वारा निर्देशित की गयी यह फिल्म गुंडागर्दी को खत्म करनेवाले पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो गुंडागर्दी वाले ‘प्रशासन’ से लोगो को इजाज दिलाता है .इस फिल्म में शुभम के साथ अभिनेत्री रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में है और दोनों की जोड़ी को परदे पर दर्शक बेहद पसंद कर रहे है .

shumbh-tiwari-2 shumbh-tiwari-1

भ्रस्टाचार भरे माहौल में किस तरह सच्चाई की जीत होती है यह फिल्म में बखूभी दर्शाया गया है .फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने एक बार फिर भोजपुरी को आयाम देने वाली फिल्म बनायीं है जिसमे शुभम तिवारी ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है और भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने फिल्म में अपना किरदार बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है .