मिस्टर बिहार अभिनीत ‘आखिर कब तक’ का टीजर जल्द

मिस्टर बिहार व हरदिल अजीज अभिनेता आदित्य मोहन के चाहने वालों के लिए एक बहुत…

मिस्टर बिहार व हरदिल अजीज अभिनेता आदित्य मोहन के चाहने वालों के लिए एक बहुत हीं खुशियों से भरा खबर सामने आया है अभिनीत हिन्दी फिल्म ‘आखिर कब तक’ का टीजर जल्द ही जारी होने वाला है। तो आप सब की इंतजार की घड़िया अब खत्म होने वाली है, अब आप जल्द हीं अपने चहेते स्टार मिस्टर बिहार आदित्य मोहन का अपने नजदीकी सिनेमाघरों में एक रूह को कंपा देने वाली किरदार में दीदार कर पायेंगे। आदित्य मोहन अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्सुक हैं और कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों को मेरा यह किरदार बेहद पसंद आयेगा। निर्माता निशिकांत झा की हिन्दी फिल्म ‘‘आखिर कब तक’’ में आदित्य मोहन एक ऐसे किरदार को जीवंत किये हैं जो आज के समाज के लिए एक बहुत बड़ा संदेश देता है। फिल्म के निर्देशक हैं मिथिलेश अविनाश। इस फिल्म का टीजर बहुत जल्द आप सबों के बीच होगा। आदित्य मोहन ने बताया कि मैं उम्मीद करता हूं कि सिनेप्रेमियों को मेरी फिल्म ‘आखिर कब तक’ का टीजर बहुत पसंद आयेगा।

 

aakhir Kab tak - 2 aakhir Kab tak (1)

Aditya Mohan - Aakhir kab Tak (4) aakhir Kab tak - 3