‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग में व्यस्त खेसारी लाल यादव
यूपी के इटावा में इन दिनों फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की शूटिंग काफी जोरो -शोरो से…
यूपी के इटावा में इन दिनों फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की शूटिंग काफी जोरो -शोरो से की जा रही है .इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है सुपरस्टार खेसारी लाल यादव.’बाबरी मस्जिद ‘ यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे एक प्यारी सी लव स्टोरी भी शामिल है.हमेशा अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाले खेसारी लाल इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते नजर आएँगे .इस फिल्म में खेसारी के अपोजिट काजल राघवानी है .खेसारी और काजल की जोड़ी इस फिल्म से पहलोए कई फिल्मो में एक साथ नजर आ चुकी है .हाल ही में खेसारी ने फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ की शूटिंग पूरी की जिसमे काजल उनके अपोजिट थी .
फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ के लिए खेसारी काफी उत्तसाहित है क्योंकि इस फिल्म की कहानी उनको बेहद ही पसंद आयी है जिसके लिए उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हामी भरी . माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे है और निर्देशन देव पांडेय द्वारा किया जा रहा है .फिल्म में खेसारी लाल यादव,काजल राघवानी के साथ अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .