गोल्ड़मैन पंकज परख ,सचिन ठाकरे ,सुरेश म्हात्रे ,किशोर कदम मराठी फिल्म रेती के स्पेशल शो देखने गोरेगाँव के पीवीआर आये।
निर्माता प्रमोद गोरे ने अपनी पहली मराठी फिल्म रेती का स्पेशल शो गोरेगाव के पीवीआर…
निर्माता प्रमोद गोरे ने अपनी पहली मराठी फिल्म रेती का स्पेशल शो गोरेगाव के पीवीआर सिनेमा में रखा जहाँ फिल्म के कलाकार और दोस्तों और परिवार के लोगों को आमंत्रित किया। गोल्ड़मैन पंकज परख ,नाशिक के नेता सचिन ठाकरे और बिजनेसमैन सुरेश म्हात्रे ख़ास फिल्म देखने आये। शान ,गौरव दासगुप्ता और रोशिन बालू ने फिल्म का संगीत दिया है। फिल्म को बनाया गया है अथर्वा मूवीज के बैनर तले जिसे निर्देशित किया है सुहास भोसले ने और लिखा है देवेन कपडनिस ने। फिल्म की मार्केटिंग की है एंटिटी ओने मीडिया के मालिक गिरीश वानखेड़े ने।